यूपीएससी ऑनलाइन प्रश्नपत्र अभ्यावेदन पोर्टल (क्यूपीआरईपी)

UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION
ONLINE QUESTION PAPER REPRESENTATIONS PORTAL


आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में उक्त परीक्षा के पेपर में पूछे गए प्रश्नों के संदर्भ में अभ्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु उम्मीदवारों के लिए समय सीमा:

(1) प्रत्येक परीक्षा के लिये, उक्त परीक्षा के पेपर में पूछे गए प्रश्नो के संदर्भ में उम्मीदवारों द्वारा आयोग को अभ्यावेदन भेजने के लिये 7 दिन (1 सप्ताह) अर्थात परीक्षा की तारीख के अगले दिन से सातवें दिन सायं 6:00 बजे तक की समय सीमा निर्धारित की गई है।

(2) एक दिवसीय परीक्षाओं के मामले में, उदाहरणत: यदि परीक्षा 1 मार्च को आयोजित की गई है, तब 2 मार्च से 8 मार्च तक (सायं 6:00 बजे तक) अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

(3) बहु-दिवसीय परीक्षाओं के लिये, जिस दिन उक्त परीक्षा के अंतिम पेपर की परीक्षा आयोजित की गई हो, सभी पेपरों में पूछे गए प्रश्नों के संदर्भ में उस तारीख को अभ्यावेदन प्रस्तुत करने हेतु गणना की तारीख माना जाएगा। उदाहरणत:, यदि किसी बहु-दिवसीय परीक्षा के अंतिम पेपर की परीक्षा 1 जुलाई को आयोजित की गई है, जबकि उक्त परीक्षा के प्रथम पेपर की परीक्षा 29 जून को आयोजित की गई थी, तब उम्मीदवार 2 जुलाई से 8 जुलाई (सायं 6:00 बजे) तक उक्त परीक्षा के सभी पेपरों के संबंध मे अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

(4) ऐसे अभ्यावेदन केवल "ऑनलाइन प्रश्नपत्र अभ्यावेदन पोर्टल (क्यूआरईपी)" के द्वारा ही नीचे दी गई लिंक के माध्यम से प्रस्तुत किए जाने चाहिये:

लिंक: http://upsconline.nic.in/miscellaneous/QPRep/

(5) ई-मेल / डाक / दस्ती तौर पर अथवा किसी अन्य माध्यम से कोई भी अभ्यावेदन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा तथा आयोग इस संदर्भ में उम्मीदवारों से किसी प्रकार का कोई पत्र-व्यवहार नहीं करेगा।

(6) 7 दिन की इस अवधि के समाप्त हो जाने के उपरांत किसी भी परिस्थिति में कोई अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किया जएगा। अभ्यावेदन की प्रस्तुति हेतु उपर्युक्त पोर्टल परीक्षा समाप्त हो जाने के अगले दिन से उपलब्ध रहेगा।

NOTE: In case of any problem in filling the REPRESENTATIONS,Please indicate the problem being faced in detail and send it to the following Email: web-upsc[at]nic[dot]in

Courtesy: UPSC

data-matched-content-ui-type="image_card_stacked"